बोर्ड परीक्षा में परफेक्ट उत्तर लिखने के तरीके क्या हैं? [ bord pareeksha 2021 ]

      दोस्तों हम इस पोस्ट में सीख सकेंगे कि जब हमारी बोर्ड परीक्षा नजदीक गई मतलब हमारी बोर्ड परीक्षा आज ही है।  और हम अपने क्लास में गए और हमें हमारे प्रश्न पत्र मिल गए अब हमें प्रश्न पत्र को किस तरह से लिखना है।  अपनी उत्तर पुस्तिका में उससे पहले दोस्तों मैं आप लोगों को एक बात बताना चाहूंगा कुछ हमारे दोस्त होते हैं जो परीक्षा में पहुंचने के बाद अपने सवालों के जवाब भूल जाते हैं। वह अपने घर से याद करके तो चलते हैं लेकिन जब क्वेश्चन उनके सामने आता है तो वह भूल जाते है।  कुछ हमारे ऐसे दोस्त होते हैं जो एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। कुछ हमारे दोस्त एग्जाम हॉल में बैठते हैं। तो वह चिंतित और नर्वस महसूस करते हैं। अपने आप में परीक्षा का दबाव इतना ज्यादा कर देते है।  विद्यार्थी याद किए हुए प्रश्न के उत्तर भी भूल जाते।

कुछ हमारे ऐसे दोस्त होते हैं जिनको समय की चिंता और बेचैनी रहती है कि क्या हम इतने टाइम में अपने पेपर को कर पाएंगे या नहीं। तो दोस्तों परीक्षा हाल में पेपर हल करने के दौरान आप सभी लोगों को मैं कुछ आसान तरीके अपनाने के बारे में आपको भी बताना चाहूंगा। जिससे आपकी भी मदद हो सके तो आइए दोस्तों हम लोग बेहतर तरीके पेपर हल करने के बारे में जाने। 

पेपर देने से पहले घबराए नहीं शांति रहे वहां अपने दिमाग को केंद्रित करें-

 


 दोस्तों हम सभी जानते हैं कि जब हमारा पेपर होता है तो अजीब सी बेचैनी होने लगती है। ऐसा बहुत से लोगों को होता है वह पूरी तरह से परेशान रहते हैं। कि पेपर जाने किस तरह का होगा मुझे क्वेश्चन आता होगा या नहीं आता होगा अनेक सारी परेशानियां उठने लगती जो मेरे दिमाग पर सीधा असर डालती है। इसलिए हमको परेशान नहीं होना हमको तो यह सोचना है कि हो सकता है हमने जो पढ़ा है वही क्वेश्चन आएगा। और उसके जवाब हम आसान भाषा में दे सकेंगे और यह भी कोई जरूरी नहीं है कि हर प्रश्न के जवाब आपको आते हो। हर एक परीक्षा में ऐसा होता है कि शायद आप कुछ प्रश्नों के जवाब जानते हो। कुछ प्रश्नों के जवाब आपको ना पता हो। इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। सारे विद्यार्थियों में से कोई एक ऐसा विद्यार्थी होगा जो शांत और केंद्रित रहता होगा। तो उसके जैसे सबको बनना है।  हमको जितने प्रश्न के जवाब दें उसको लिखते हैं और फिर जिन प्रश्नों के जवाब नहीं आते हैं उनको सोचते हैं और लिखते हैं तो इसमें जरूरत है सिर्फ समझदारी दिखाने की ना कि आपको आत्मविश्वास घटाने की आत्मविश्वास आप को बढ़ाना है। हमने हिम्मत जुटा ली है कि हमारे पेपर में वही चीजें आई हैं जो हमने बुक पढ़ा है।  बुक के बाहर की चीजें तो पूछी नहीं जाती है। 

हमारी परीक्षा में आए सभी सवाल महत्वपूर्ण है

       दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा, कि हमारी प्रश्न पत्र पुस्तिका में जो भी क्वेश्चन आए हैं। वह सारे अपने अपने स्थान पर महत्वपूर्ण है। सभी को हल करना जरूरी है, सबसे पहले आप लोग उन प्रश्नों के जवाब कॉन्फिडेंस के साथ दें। जो प्रश्न आपको रहे हैं। बोर्ड परीक्षा देते समय यह जरूरी नहीं होता है, कि आप सभी प्रश्नों के जवाब उनके क्रम के अनुसार ही दें। इसलिए जो प्रश्न आपको रहे हैं उनको पहले करें और जो प्रश्न आपको नहीं रहे हैं उनको सोच कर लिख सकते हैं। और अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें। जब आप उन प्रश्नों के जवाब देते हैं, जो प्रश्न आपको रहे हैं तो उसके बाद आपके पास पर्याप्त समय होता है।  और उस पर्याप्त समय में छूटे हुए प्रश्नों के जवाब आप लोग दे सकते हैं।  अब कोई ऐसा प्रश्न है जो आपको बिल्कुल नहीं आता है।  तो जरा इस प्रश्न के बारे में सोचिए और प्रश्न क्या कह रहा है इसके बारे में सोचिए हो सकता है उसका कोई हल हो है ना।  आपके पास निकले जिससे आप उसमें कुछ सही उत्तर दे सको  जिससे आप को नंबर मिल सकें। हम सभी जानते है की हमारी परीक्षा में जितने भी प्रश्न आते हैं वह अपने अपने जगह बहुत जरूरी है।  सबको बराबर प्राथमिकता दें उनके महत्व के अनुसार। 

 

परीक्षा में आए हुए प्रश्नों के उत्तर उतने ही शब्दों में दे जितनी जरूरत है 

 

दोस्तों बहुत से ऐसे हमारे दोस्त हैं, जो परीक्षा में पहुंचते हैं। और जैसे 200 वर्ड में किसी उत्तर को लिखना है तो उसे 500 वर्ड में लिख करके आते हैं। इसका भी कोई मतलब नहीं होता है। जितना हमारे परीक्षा में हमसे पूछा जाता है कि जितने वर्ड लिखने हैं उत्तर में उतना ही वर्ण लिखिए उससे ज्यादा बिल्कुल ना लिखें क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं होता।  केवल समय बर्बाद करना है।  दोस्तों उदाहरण के लिए हम लोगों को बताएंगे जैसे हमारा मैथ का पेपर है।  मैथ के पेपर में हम उतना ही लिखते हैं, जितना हमें जरूरत है। अब हिंदी का पेपर है, हिंदी के पेपर में बढ़ा देते हैं लोग सोचते हैं कि अगर हम ज्यादा बढ़ा कर लिखेंगे तो हमको ज्यादा अंक अध्यापक दे देगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है।  जितना नम्बर उस प्रश्न पर निर्धारित होगा उतना ही मिलेगा।  ज्यादा वर्ड लिखने से बचें और अपने समय बचाएं। हम सभी को यह जानना होगा की हमारे सारे प्रश्नों के जबाब उतने ही समय में देना है जितना हमारे प्रश्न पुस्तिका में निर्धारित है। 

 

परीक्षा देते समय अपनी उत्तर पुस्तिका को ज्यादा सजाने में समय बर्बाद ना करें

 

 दोस्तों ऐसा हम लोग अक्सर करते हैं बहुत से छात्रों का यही मतलब होता है कि अगर हम ज्यादा अच्छे से डिजाइन में लिख कर के और अलग-अलग रंग की हेडिंग डालेंगे और अच्छे पॉइंट्स लिखेंगे रंग-बिरंगे तो हमें ज्यादा नंबर मिल जाए। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, इसमें सिर्फ केवल आपका समय बर्बाद होता है। हां साफ सुथरा आप लिखें लेकिन ज्यादा रंगीन करने की जरूरत कॉपी में नहीं। सिर्फ हमें एग्जाम में बोर्ड एग्जाम में ब्लू और ब्लैक पेन का यूज करना चाहिए। इससे ज्यादा हम फिगर के लिए पेंसिल रबड़ यह सब का प्रयोग कर सकते हैं। ना कि हमें और चीजें सजाने में या हेडिंग को कलरफुल करने में समय बर्बाद करना चाहिए। जिससे हमारा समय भी बचेगा और हम दूसरे प्रश्न कर सकेंगे। बचे समय में गैर जरूरत सजावट करने की कोई जरूरत उत्तर पुस्तिका में नहीं है। उत्तर को केवल हम साफ सुथरा रखें उचित दूरी पर लिखें और स्पष्ट लिखे जो पढ़ने में समझ में जाए तो इसलिए दोस्तों आप लोग अपना समय उत्तर पुस्तिका को सजाने में ना बर्बाद करें। 

 

परीक्षा के दौरान अपनी उत्तर पत्रिका में प्रश्न का उत्तर बहुत ज्यादा दूरियां बहुत ज्यादा पास ना लिखें

 दोस्तों बहुत से हमारे ऐसे दोस्त होते हैं जो उत्तर पुस्तिका में जब अपने उत्तर को या प्रश्न को कुछ भी लिखते हैं। तो वह उसको बहुत दूर दूर लिखते हैं ऐसा हमें नहीं करना चाहिए ना तो हमें उत्तर बहुत पास लिखना चाहिए और ना ही बहुत दूर प्रश्नों को दोस्तों हमें उत्तर लिखते समय उचित दूरी का प्रयोग करना चाहिए। ना कि एक ही लाइन में 25 से 30 शब्द लिख दे ऐसा बिल्कुल ना करें। हर शब्द के बीच में बराबर स्पेस होना चाहिए।  जिसे हम आसानी से पढ़ भी सकते हैं। और देखने में अच्छा भी लगेगा तो इसलिए उचित दूरी बना करके लिखें उचित दूरी का मतलब है ना ज्यादा पास ना ज्यादा दूर ज्यादातर अपने उत्तरों को पॉइंट बनाकर अगर आप लिखते हैं बहुत से ऐसे सेंटेंस के साथ लिखने के बजाय आप उसे पैराग्राफ में लिख सकते हैं।  जब हमारा कोई भी उत्तर खत्म हो जाए मतलब फुल स्टॉप लगा दे  तो वहां से अब आगे नहीं लिखना तो हमें करीब 2 लाइनें छोड़कर के प्रश्न उत्तर डालना चाहिए। जिससे हमें पढ़ने में आसानी होती। 

बोर्ड एग्जाम किस प्रकार देते हैं

सबसे पहले जब हम परीक्षा हाल में जाते हैं। तो हमको उत्तर पुस्तिका मिलती है, जिस के फ्रंट पेज पर हमको अपनी सारी डिटेल भरनी होती है।  डीटीएल भरने में कोई जल्दबाजी करें मिस्टेक ना करें। डिटेल भरते समय कोई चीज समझ में ना आए तो अपने अध्यापक की मदद ले सकते हैं। फिर उसके बाद दोस्तों हम लोगों को कुछ समय पश्चात पेपर मिलता है। यानी कि प्रश्न पुस्तिका अब उस प्रश्न पुस्तिका में हम सारे प्रश्न को पहले पढ़ते हैं। फिर इसके बाद में जो जो प्रश्न हमें रहे हैं। उन प्रश्नों के जवाब पहले लिखेंगे और जो प्रश्न नहीं रहे हैं। उनको बाद में ध्यान करके याद करके अपने दिमाग से सोच कर। किसी भी तरह लिखेंगे। हम सारे प्रश्नों के जवाब उतने ही शब्दों में देंगे जितने शब्दों में प्रश्न पुस्तिका में आए प्रश्न में लिखा है।  

निष्कर्ष 

दोस्तों निष्कर्ष में आप लोगों को मैं बताना चाहूंगा। कि आप लोग इन प्वाइंट्सओं का प्रयोग करके इतने अच्छे से अपने उत्तर पुस्तिका को लिख करके आइए कि जो भी अध्यापक आपकी उत्तर पुस्तिका को चेक करें वह खुश हो जाए दोस्तों अगर आप लोगों को हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे शेयर करते रहिए। हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए। जिससे हमारी पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहोंच जाया कर। हमें आप फेसबुक पर फॉलो कर सकते हैं। इस पोस्ट से संबंधित है अगर कोई प्रश्न तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते हैं। मुझे उन प्रश्नों के जवाब देने में बहुत ही खुशी प्रदान होगी। दोस्तों हमारी पोस्ट को पढ़ते रहिए शेयर करते रहिए आपकी अपनी वेबसाइट ऑनलाइन स्कूल।  दोस्तों मै आशा करता हूँ की हमारे द्वारा शियर किये हुए विचार आप सभी की मद्दत करेंगे। और आप सभी लोग अपनी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करगे। 

Popular Posts