आरोही क्रम Ascending Order छोटी संख्या से लेकर बड़ी संख्या की को सही तरीके से लिखने की एक विधि है यानी कि आरोही क्रम Ascending Order छोटी संख्या से लेकर बड़ी संख्या की व्यवस्था करने का एक मेथड है। हम बढ़ते क्रम में संख्याओं की व्यवस्था करते हैं, तो उसे आरोही क्रम Ascending Order कहते है। एग्जांपल के तौर पर बताना चाहूंगा की प्राकृतिक संख्याएं जो हमारी हैं यह एक आरोही क्रम Ascending Order में लिखी होती हैं। जैसे कि 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9,........ इस तरह से। आरोही क्रम Ascending Order का प्रतीक Symbol (<) कुछ इस प्रकार होता है आरोही क्रम को प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है; उदाहरण के लिए 1 < 2 < 3 < 4 < 5 < 6 ...... प्रत्येक यह दर्शाता है कि सभी संख्याओं को आरोही क्रम में लिखा गया है। अब हम आगे सीखेंगे आरोही क्रम की परिभाषाएं प्रतीक और इसको पूर्णांक विभिन्न के कई उदाहरण भी हल करेंगे। तो आओ आरोही पर चर्चा करें-
आरोही क्रम हिंदी में ( Ascending Order in Hindi )
आरोही क्रम परिभाषा (Ascending Order Definition)
जब हम किसी संख्या को बढ़ते हुए क्रम में लिखते हैं तो उस संख्या के क्रम को आरोही क्रम कहते हैं।
आरोही क्रम का अर्थ हिंदी में ( Ascending Order Meaning in Hindi )
आरोही क्रम का अर्थ होता है बढ़ता हुआ क्रम।
आरोही क्रम प्रतीक ( Ascending Order Symbol )
आरोही क्रम प्रतीक (<) है। इसको लेस देन ( less than ) बोलते है इंग्लिश में। लेस देन less than की हिंदी से कम ( यानि की जो संख्या आने वाली है उसे हम कम है ) होती है। लेस देन less than ( < ) एक बिंदु से दो अलग- अलग दिशाओ में अलग- अलग रेखा है। उसकी पूछ की तरफ छोटी संख्या और मुँह की तरफ बड़ी संख्या को लिखा जाता है।
आरोही क्रम का उदाहरण हिंदी में (Ascending Order example in Hindi )
कुछ संख्याएं दी गई हैं जिस को आरोही क्रम में लिखो ( Write in Ascending Order )-
अवरोही क्रम हिंदी में Descending Order in Hindi
यदि उच्चतम संख्या से निम्नतम संख्या के क्रम में किसी भी संख्या को लिखें तो वह हमारा अवरोही क्रम Descending Order होता है। उदाहरण के लिए 100, 99. 98, 97, 96, 95, 94, 93, 92, 91 तो यह हमारा अवरोही क्रम Descending Order में होगा। एक बार आपको दूसरे मेथड से समझाने की कोशिश करेंगे। यदि हम संख्याओं को बढ़ते से घटते क्रम में लिखें, तो उसे हम अवरोही कहते हैं। हां यानी कि बड़ी संख्या के बाद छोटी संख्या फिर उस से छोटी संख्या फिर उस से छोटी संख्या ऐसे-ऐसे करके जितनी भी संख्याएं रहे सब को लिखें। तो यह प्रक्रिया अवरोही क्रम कहलाती है।
अवरोही क्रम से जितने भी प्रॉब्लम्स हैं आपको मैं पूरी तरह से सारे प्रॉब्लम सॉल्व करने की कोशिश करूंगा। जिसमें आप लोगों को परिभाषा, अर्थ, सिंबल, तथा अवरोही के उदाहरण आपको इस पोस्ट में मिल सकते हैं। तो आइए आगे सीखें-
अवरोही क्रम परिभाषा (Descending Order Definition)
जब हम किसी संख्या को घटते हुए क्रम में लिखते हैं तो उस संख्या के क्रम को अवरोही क्रम Descending Order कहते हैं।
अवरोही क्रम का अर्थ हिंदी में ( Descending Order Meaning in Hindi )
अवरोही क्रम का अर्थ होता है घटता हुआ क्रम।