इस प्रकार के प्रश्न में कुछ अक्षर दिए होते हैं। इन अक्षर से एक श्रेणी बनती है, अर्थात यह बाई ओर से दाएं और किसी विशेष कर्म में बदलते हैं। श्रेणी में एक या एक से अधिक रिक्त स्थान होते हैं। अभ्यार्थी को यह ज्ञात करना होता है कि यदि इसी क्रम में बदलते रहे तो रिक्त स्थान पर कौन सा अक्षर होगा। नीचे हम कुछ प्रश्न को देखते है-
अक्षर श्रेणी के अंतर्गत अक्षरों की एक श्रेणी दी गई होती है। इस प्रकार की श्रेणी अंग्रेजी वर्णमाला के छोटे अक्षरों को विभिन्न प्रकरणों में अवतरित करके बनाई जाती है। जो बाई ओर से दाई और किसी विशेष क्रम में बदलते हैं। श्रेणी में एक से ज्यादा रिक्त स्थान रहते हैं।आपको यह ज्ञात करना पड़ता है, कि अगर अक्षर इसी क्रम में बदलते रहे, तो खाली स्थान पर कौन-कौन से अक्षर होंगे दिये गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर श्रेणी को पूरा करना होता है। इस श्रेणी को हल करने के लिए सबसे पहले इनकी कुल पदों को बराबर बराबर वाले समूहों में विभक्त कर के समूहों के मध्य स्थित समानता के आधार पर रिक्त पदों को ज्ञात करते हैं।
वर्ण-माला सीरीज़ के कुछ प्रश्न इस प्रकार
Q1. _cb_aca_bba_ac_bacac
(a) abccb ✔️
(b) cbaaca
(c) bcbca
(d) cabac
Q2. a_bba_b_aab_a_bbaab
(a) aaaab
(b) bbaba
(c) aabba ✔️
(d) ababa
Q3. a_cc_bab_cab_bc_abab
(a) cbacb
(b) abcbc
(c) acbac
(d) bacac✔️
Q4. _a_b_abaa_bab_abb
(a) aaabb
(b) babba✔️
(c) ababb
(d) babab
Q5. _cb_cab_baca_cba_ab
(a) cabcb
(b) bacba✔️
(c) bcaba
(d) abccb
Q6. aac_bba_cc_baa_cb_
(a) acbac
(b) bacbc
(c) abaac
(d) cabcb✔️
Q7. a_bbc_aab_caaa_bca_
(a) caba
(b) bacb
(c) abbb ✔️
(d) aabb
Q8. a_bbaa_baa_baab_aab
(a) abab
(b) baba
(c) abbb
(d) bbaa ✔️
Q9. _bam_amb_m_a_bam
(a) mabma
(b) abmab
(c) mbabm ✔️
(d) ambbm
Q10. ab_d_aaba_aa_badaa_b
(a) babda
(b) aadaa ✔️
(c) abaab
(d) dabdb
इस पोस्ट में हम लोगों ने सीखा अच्छा श्रेणी के प्रश्न को हल करने के लिए इस पोस्ट से संबंधित अगर आपको कोई समस्या तो आप हमें कमेंट बॉक्स में मैसेज टाइप कर सकते हैं या आपका कोई ऐसा प्रश्न है जो अक्षर श्रेणी का है हालांकि हो रहा है तो वह भी आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं मैं आपके प्रश्न का जवाब जरूर दूंगा हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और हमारे चैनल को धन्यवाद