Physics general knowledge | Physics | (भौतिकी सामान्य ज्ञान)

भौतिक विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा हैं, जिसमे ऊर्जा के अनेक स्वरूपों और द्रव्य व इनसे जुडी अन्योन्य क्रियाओं  का अध्ययन किया जाता है। सभी भौतिक राशियो को दो भागों मे बाट कर उनका हम अध्ययनकिया जाता है, जो इस प्रकार है -
In which many forms and matter of energy and interaction related to them are studied. All physical quantities are divided into two parts and we study them, which is as follows -

अदिश राशियाँ (Scalar Quantities) 

  वे भौतिक राशियाँ, जिनमे केवल परिणाम होता है दिशा नहीं होता है उसे अदिश राशियाँ कहते है द्रव्यमान, चाल, आयतन, कार्य, समय, ऊर्जा, विद्दुत धारा, ताप, तथा दाब आदि अदिश राशियाँ है।
Those physical quantities, which do not result in only direction, are called scalar quantities, called mass, speed, volume, work, time, energy, electric current, heat, and pressure etc. are scalar quantities.

 सदिस राशियाँ (vector quantities.)

भौतिक राशियाँ , जिन्हे व्यक्त करने के लिए परिणाम के साथ दिशा की भी आवश्यकता होती हैं, सदिस राशियाँ कहलाती है। विस्थापन, वेग, त्वरण,  बल, आघूर्ण आदि सदिश राशियाँ हैं।
Physical quantities, which also require direction along with the result to be expressed, are called Sadis zodiac signs. Displacement, velocity, acceleration, force, moment, etc. are vector quantities.

भौतिकी सामान्य ज्ञान (Physics General Knowledge)




दूरी (Distance)

  किसी वस्तु के जरिए तय की गई रास्ते की लम्बाई दूरी कहलाती है।
The length of the path traveled through an object is called distance.

विस्थापन(Displacement)

         एक निश्चित दिशा में दो बिंदुओं के बीच की लंबवत दुरी विस्थापन कहलाती है।विस्थापन धनात्मक, ऋणात्मक व शून्य भी हो सकती है।
The vertical distance between two points in a certain direction is called the displacement. The displacement can be positive, negative and even zero.

वेग(Velocity)

      किसी वस्तु के विस्थापन की समय दर को वेग कहते है
The time rate of displacement of an object is called velocity.

चाल(Speed)

      किसी वस्तु के जरिए एकांक समय में तय की गई दुरी चाल कहलाती है।
The distance traveled by an object in a unit time is called Speed.

  त्वरण(Acceleration)

        समय के साथ किसी वस्तु के वेग में परिवर्तन की दर को त्वरण कहते है ऋणात्मक त्वरण को मंदन कहते है।
Acceleration is the rate of change in velocity of an object over time, negative acceleration is called magnification.

संवेग(Momentum)

       किसी वस्तु के द्रव्यमान तथा वेग के गुणनफल को उस वस्तु का संवेग कहते है।
The product of mass and velocity of an object is called the momentum of that object.

बल(Force)

बल हम उसे कहते है, जो किसी वस्तु की प्राम्भिक अवस्था में परिवर्तन लाता है या लाने का प्रयास करता है।
We call it force, which changes or tries to bring about the initial state of an object.

घर्षण(Frictional) 

    घर्षण बल वह विरोधी बल है, जो दो बस्तुओं के बीच होने वाली आपेक्षिक गति का विरोध करता है। 
Frictional force is the opposing force that opposes the relative motion between two objects.

वृत्तीय गति (Circular Motion)

     जब कोई वस्तु वृतीय पथ पर गति करती है, तो उसके गति वृत्तीय गति कहलाती है। 
When an object moves along a circular path, its motion is called circular motion.

कार्य(work)

बल तथा बल की दिशा में वस्तु के विस्थापन के गुणनफल के बराबर होता है। उसे कार्य कहते है 
Is equal to the product of the displacement of the object in the direction of force and force. It is called work.

शक्ति (Power)

    कार्य करने की दर को शक्ति कहते है 
The working rate is called power.

ऊर्जा(Energy)  

     किसी वस्तु की कार्य करने की ताकत को उस वस्तु की ऊर्जा कहते है। 
The power to work of an object is called the energy of that object.

बल-आघूर्ण (Force-Moment)

किसी पिण्ड पर लगे बल द्वरा पिण्ड को एक अक्ष के परित: घूमने की प्रवृति को बल-आघूर्ण कहते है।
The tendency of the body to rotate around an axis by force applied on a body is called force-moment.

उपग्रह (Satellite)

किसी ग्रह के चारो ओर परिक्रमा करने वाले पिण्ड को उस ग्रह का उपग्रह कहते है। 
The body revolving around a planet is called a satellite of that planet.

पलायन वेग (Escape velocity)

    पलायन वेग वह न्यूनतम वेग है, जिससे किसी पिण्ड को पृथ्वी की सतह से ऊपर की ओर फेंके जाने पर वह गुरुत्वीय क्षेत्र को पर कर जाता हैं तथा कभी वापस नहीं आता है।   
The escape velocity is the minimum velocity by which a body is thrown upwards from the surface of the earth to the gravitational field and never returns.

 प्रतिबल (Stress)

प्रति एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले आतंरिक बल को प्रतिबल कहते है।  
The internal force exerted on each unit area is called stress.

प्रत्यास्थता ( Elasticity)

किसी पदार्थ का वह गुण है, जिसके कारण वस्तु किसी विरूपक बल के द्वारा उत्पन्न आकर अथवा रूप के परिवर्तन का विरोध करती हैं तथा विरूपक बल हटा लेने पर अपनी पूर्व अवस्था को प्राप्त करने का प्रयत्न  करती है। अतः वे वस्तुएँ जो बल हटाने पर अपनी पूर्वावस्था में आ जाती है, प्रत्यास्था कहलाती है।  
That is the property of a substance, due to which the object opposes the change in shape or form produced by a depolarizing force and tries to achieve its former state when the depolarizing force is removed. Therefore, those things which come to their former state on the removal of force, are called elasticity.

दाब (Pressure)

किसी सतह के एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाला बाह्य बल को दाब कहते हैं। 
The external force exerted on the unit area of ​​a surface is called pressure.

घनत्व (Density)

द्रव्यमान प्रति एकंक आयतन, घनत्व कहलाता है। 
The mass per unit volume is called density.

इसके जुड़ी  और जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।