PUNCTUATION | English Grammar | How to use punctuation correctly

 What punctuation is-

1 विराम चिन्ह-

व्याकरण में विराम चिन्ह का अर्थ होता है रुकना । वाक्य पढ़ते समय कहां कितना रुकना है। यह सूचित करने तथा वाक्य के भाव को स्पष्ट करने के लिए विराम- चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।
 Punctuation- Punctuation in grammar means to stop. Where to stop while reading a sentence. Punctuation is used to indicate this and to clarify the meaning of the sentence.

2. पूर्ण विराम [Full Stop (।)]-

 पढ़ते समय जिस स्थान पर वाक्य समाप्त होता हो, वहां पूर्ण विराम का चिन्ह लगा2.
Full Stop [Full Stop (.)] - The full stop sign is placed at the place where the sentence ends when reading;
(a) यहां लोग रहते हैं। (a) People live here.
कुछ ऐसे शब्द भी होते जिम के बाद पूर्ण विराम लगाया जाता है; जैसे नहीं। हां कल।
Some such words are also followed by a full stop after gym; Like no. Yes tomorrow.
punctuation marks with example


2.अल्प विराम [Comma (,)]- 

वाक्य पढ़ते समय जिस स्थान पर थोड़ी देर के लिए रुकना हो वहां अल्पविराम चिन्ह लगाया जाता है इसका प्रयोग  निम्नलिखित स्थानों पर किया जाता है -
 Short punctuation [Comma (,)] - While reading a sentence, a comma symbol is used in the place where you have to stay for a while, it is used in the following places -
(१) वाक्य में आए शब्दों का अलग करने के लिए; जैसे लोगों ने आम, नींबू, अमरूद, पीपल आदि के पेड़ लगाए।
 To separate the words in the sentence; Like people planted trees of mango, lemon, guava, peepal etc.
(२) वाक्य में आए शब्दों के जोड़ों को एक दूसरे से अलग करने के लिए- जैसे सर्दी-गर्मी पाप-पुण्य दुख-सुख माता-पिता सब भगवान की देन हैं।
 To separate the pairs of words in the sentence from each other - like winter-summer sin-virtue sorrow-happiness parents are the gift of God.
(३) हां या नहीं के पश्चात: जैसे-  हाँ, चलूंगा। नहीं, मैं नहीं।
 After yes or no: Like - yes, I will go. No i don't.
 (४) प्रश्न या कथन को स्पष्ट करने के लिए; जैसे कृष्ण ने अर्जुन से पूछा, "तुम इतने उदास क्यों हो?"
To clarify the question or statement; As Krishna asked Arjuna, "Why are you so sad?"
(५) संबोधन के लिए, जैसे बेटा , राम सो गया है।
 For address, like son, Ram is asleep.

3.अर्द्ध विराम[semi-coln(;)- 

वाक्य पढ़ते समय जिस स्थान पर अल्पविराम से कुछ अधिक और पूर्ण विराम से कुछ कम ठहरना हो, वहां अर्द्ध विराम का चिन्ह लगाया जाता है। जब हम एक बड़े से कई छोटे वाक्यों को जोड़ते हैं तब अर्धविराम का प्रयोग होता है।
Semi-pause [semi-coln (;) - When reading a sentence, the place where the comma is to be more than a comma and a little less than a full stop, a semicolon is used. A semicolon is used when we combine multiple short sentences from one large.
जैसे- मां भोजन लाती है; पहले बच्चों को खिलाती हैं; फिर स्वयं खाती है।
Like- mother brings food; First feeds the children; Then eats itself.

4.निर्देशक[Dash(-)]- 

वार्तालाप में वक्ता के आगे की संवाद आदि को प्रकट करनेेेे के लिए यह चिन्हह लगाया जाता हैं।; जैसे- हिमालय का अर्थ हैं- हिम का घर।
. Instructor [Dash (-)] - This symbol is used to reveal the dialogue in front of the speaker in conversation. Like- Himalaya means- house of snow.

5. योजक चिन्ह[हैपेन (-)]

योजक चिन्ह का प्रयोग शब्दों के जोड़ों के बीच शब्दों को दोहराने की स्थिति में तथा स, से, सी के साथ किया जाता है।
 Additive Symbol [Happen (-)] - Adder sign is used in the position of repeating words between pairs of words and with c, se, c.
जैसे- दुख-सुख, धीरे-धीरे, पीला-सा, चलते-चलते
Like - pleasure, slowly, yellowish, moving.

For information related to this post, inform us. we have learned to use signs in it. Where does he project?