Pronouns In English Grammar | Types of Pronouns in Hindi
PRONOUN
|
Pronoun( सर्वनाम )वह शब्द जो किसी संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होता है सर्वनाम कहलाता है ।
The word that is used in
place of a noun is called a pronoun.
Example:-
He, She, They, We etc.
Kinds of Pronoun सर्वनाम के भेद
सर्वनाम
के सात भेद होते हैं There are seven sort in
the pronoun
|
बोलने वाले सुनने वाले जिनके बारे में बात कही जाए इन तीनों का बोध कराने वाले सर्वनाम पुरुषवाचक कहलाते हैं
Example:- He, She, It, You,
Thou, They, I, and We
2. Reflexive Pronoun निजवाचक
यदि किसी क्रिया का Nominative तथा objective एक ही व्यक्ति या वस्तु हो तो उस object के लिए जिस Pronoun का व्यवहार किया जाता है उससे निजवाचक सर्वनाम कहते है
Example:- He hide
himself.
3. Demonstrative Pronoun संकेतवाचक
जिन pronoun से किसी खास व्यक्ति या वस्तु का बोध होता है उसे संकेतवाचक सर्वनाम कहते हैं
Example:- That is your cycle.
4. Relative Pronoun संबंधवाचक सर्वनाम
जिस Pronoun का किसी पहले आए हुए नाम से संबंध हो उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं
Example:- Who, Which, That और What
जब पहले किसी संज्ञा के लिए आते हैं तो वह संबंधवाचक सर्वनाम कहलाते हैं
5. Interrogative Pronoun प्रश्नवाचक सर्वनाम
जिस Pronoun का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता हैं। उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाता है।
Example:- What, Which, Who,
6. Indefinite Pronoun अनिश्चित वाचक सर्वनाम
जिस Pronoun से किसी निश्चित व्यक्ति या पदार्थ का ज्ञात नहीं होता हैं।
Example:- They say you are
happy
इनमें 'They' उदाहरण है इस प्रकार Same, Few, Name, Any इत्यादि।
7.Distributive Pronoun विभागबोधक सर्वनाम
ऐसे Pronoun जिनसे दो या दो से अधिक व्यक्तियों में से प्रत्येक अलग-अलग बोध होता है वे Distributive Pronoun कहलाते हैं।
Example:- Each of the
students received prize.
इनमें each उदाहरण है।