Letter Writing | Letter Writing in Hindi | Formal letter in hindi to Principal

Letter writing, Letter to Headmaster for leave for necessary work, Types of letter writing, Formal Under this, applications are sent to the Principal, a letter to an officer, a letter to the editor of a newspaper, Informal Under this, personal letters such as 'greeting cards', 'congratulatory letters' and 'invitation letters' are sent. etc.
पत्र-लेखन 
संदेश या संपर्क के लिए हम किसी को पत्र लिखते हैं। संदेश देने व संपर्क हेतु पत्र बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।
पत्र दो प्रकार के होते हैं।

(क) औपचारिक पत्र
  इसके अंतर्गत, प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र, किसी अधिकारी को पत्र, किसी समाचार पत्र, के संपादक को पत्र आदि जाते हैं।

(खा) अनौपचारिक पत्र
इसके अंतर्गत व्यक्तिगत पत्र जैसे 'शुभकामना पत्र', 'बधाई पत्र' व 'निमंत्रण पत्र' आदि जाते हैं।
आगे कुछ पत्र लिखे हैं
इस प्रकार
1.आवश्यक कार्य हेतु अवकाश के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र
 सेवा में,
          श्रीमान प्रधानाचार्य ,
           आर० यू० स्कूल
               गोंडा
विषय -अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
          सविनय निवेदन है। कि मुझे कल लू लग जाने के कारण बुखार हो गया। डॉक्टर ने दवा के साथ दो दिन तक पूरा आराम करने की सलाह भी दी है अतः मैं तीन दिन के लिए विद्यालय नहीं आ सकूंगी मुझे दिनांक 11/04/2018 से 13/04/2018 तक का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

सधन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

रूचि
कक्षा  5
दिनांक
 11/04/2018


इसी प्रकार पत्र आगे लिखेंगे