Dialogue Writing | How to write a dialogue | Dialogue writing format in hindi

संवाद लेखन ( Dialogue writing) 

दो व्यक्तियों की आपस में बातचीत को संवाद या वार्तालाप कहते हैं A conversation between two people is called dialogue or conversation

dialogue writing example

संवाद लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें

Keep the following points in mind while writing the dialogue.

1. संवाद सरल स्पष्ट और आम बोलचाल की भाषा में होनी चाहिए।
Dialogue should be simple, clear and common colloquial.

2. संवाद के वाक्यों में स्वाभाविकता होनी चाहिए कृत्रिमता बनावटीपन नहीं होना चाहिए।
There should be naturalness in the sentences of dialogue, artificiality should not be artificial.

3. संवाद छोटे होनी चाहिए।
  Dialogue should be short.

4. लंबे-लंबे कठिन और उबले हुए संवाद बनावटी होते हैं।
 Long and hard boiled dialogues are artificial.

5. संवाद रोचक चुटकुले और भावनुकूल  होना चाहिए।
 Dialogue should be interesting jokes and emotional.

6. संवाद पत्रों की आयु तथा संबंधों के अनुकूल होना चाहिए।
The correspondence should be compatible with age and relationship.

7. संवाद पात्रों की योग्यता के अनुरूप होना चाहिए।
The dialogue must be consistent with the characters' abilities.

8. संवाद परिस्थिति के अनुकूल होना चाहिए।
 Dialogue should be favorable to the situation.

कुछ इस प्रकार संवाद लेखन

Something like this
मां और बेटी के बीच 3 दिन के लिए मसूरी ट्रिप जाने के संदर्भ में हुआ जो की दोस्ती
The friendship between the mother and daughter in the context of going to Mussoorie trip for 3 days.

वार्तालाप- Conversations-

बेटी - मां, मैं अपनी सहेलियों के साथ  स्कूल से मसूरी ट्रिप जाना चाहती हूं।
Daughter- Mother, I want to go to Mussoorie Trip with my friends from school.
मां - तुम जानती हो कि मुझे यह सब अच्छा नहीं लगता है और तुम्हारे पिताजी भी इस बात की इज्जत नहीं देंगे।
Mother - You know that I do not like all this and your father will not respect this.
मां - लेकिन तुम भी यह जानती हो कि तुम्हारे पिताजी को यह सब अच्छा नहीं लगता।
Mother - But you also know that your father does not like all this.
बेटी - मां अब मैं बड़ी हो गयी हूं। फिर अगले साल तो हम यहां से जा रहे हैं। मुझे अपनी सहेलियों के बीच में रहने का इससे अच्छा अवसर क्या मिलेगा?
Daughter- Mother, I am now grown up. Then next year we are going from here. What better opportunity would I have to live among my friends?
मां - मैं समझती हूं लेकिन तुम्हारे पिताजी को समझना बहुत मुश्किल है।
Mother - I understand but your father is very difficult to understand.
बेटी - मां तुम्हें मेरा यह काम करना ही होगा। मेरी सभी सहेलियां जा रही हैं।
Daughter- Mother, you have to do this work for me. All my friends are leaving.
मां - तुम्हारे पिताजी से इन सब बातों को नहीं मानते।
Mother - Do not accept all these things from your father.
 बेटी - मैं जानती हूं मां, कि उन्हें मानना बहुत मुश्किल है लेकिन आपको मेरी खातिर यह काम करना ही होगा। 
Daughter- I know mother, it is very difficult to believe them but you have to do this work for my sake.
मांमैं भी अपनी सहेलियों की तरह इस दुनिया को देखना चाहती हूं। प्लीज मेरी यह काम कर दो।
Mother- I also want to see this world like my friends. Please do this work for me.
मां - कोशिश करूंगी। जाओ जाकर नाश्ता करो
Mother - I will try. Go and have breakfast.